मुनि वशिष्ठजी वहाँ आए जहाँ सुंदर सुख के धाम रामजी थे। (सुखधाम=आनंद देनेवाला, सुखदायी)
मुनि ने जब नामांकरण किया तब भी यही कहा-
वशिष्ठ जी राम जी से एकांत में मिले क्योकि हाथ जोड़ कर निवेदन करना है इस तरह से गुरु का शिष्य से निवेदन निषेध है वशिष्ठ जी जानते है कि रामजी पूर्ण ब्रह्म है। श्री दशरथ जी ने राम जी से वन गमन के समय भी यही कहा- कि वशिष्ठजी ने तो मुझे से पहले ही कहा था। (चराचर= संसार के सभी प्राणी)
रामजी ने उनका बहुत ही आदर-सत्कार किया और उनके चरण धोकर चरणामृत लिया-यहाँ राम जी ने अपने शिष्य धर्म का पालन किया। (पादोदक =चरणामृत)
पर रामजी पूर्ण ब्रह्म जानते हुए भी वशिष्ठजी को रामजी के साथ शिष्य जैसा व्यवहार करना पड़ता है शिष्य द्वारा इस तरह से पूजित होने के कारण वशिष्ठ जी स्वयं को अपराधी मानते है। पर वशिष्ठ जी के पिता ब्रह्मा जी ने तो पूर्ण ब्रह्म को प्राप्ति का यही रास्ता बताया है इसी कारण हाथ जोड़ कर छमा मांगते और अविचल भक्ति मांगते है।
मुनि ने हाथ जोड़कर कहा- हे कृपासागर! मेरी कुछ विनती सुनिए!
कृपासिंधु बिनती कछु मोरी॥ हे रामजी कृपा करके मेरी विनती सुनिए, बहलाये नहीं, मुझे मोह में ना डाले, आपकी माया तो प्रबल है पर हम दासों पर तो कृपा कीजिये मोह में मत डालिये, सभी के स्वामी होते हुए भी चरणामृत लेते हो, इस लिए हाथ जोड़कर बिनती करता हूँ हे कृपासागर! रामजी आपके आचरणों (मनुष्योचित चरित्रों) को देख-देखकर मेरे हृदय में अपार मोह (भ्रम) होता है। आप मुझ से धर्म शास्त्र सुनते हो और शास्त्रों के सम्बन्ध में जब जिज्ञासा करते हो तब मेरे हृदय में आपके ईश्वरत्व के सम्बन्ध में संदेह हो जाता है। ऐसा नहीं की श्री वशिष्ठ जी राम जी को नहीं जानते थे! वशिष्ठ जी ने तो नामाकरण में ऐसा ही कहा था।
साथ ही दशरथ जी से भी कहा था तभी तो राम से वन जाते समय श्री दशरथ जी ने कहा कि तुम्हारे लिए मुनि लोग कहते हैं कि तुम राम चराचर के स्वामी हो।
फिर भी राम तुम्हारा मनुष्य व्यवहार देखकर ईश्वरत्व के सम्बन्ध में संदेह हो जाता है।
होत मोह मम हृदयँ अपारा- अगर मोह का निवारण करते है तो सुलझने की जगह और उलझते ही जाते है और मोह के रहते कल्याण असंभव है। राम जी की पांच लीला में भक्तो को ही मोह हुआ बाल लीला में काक भुसुंडि जी को, विवाह लीला में ब्रह्मा जी को, वन लीला में सती जी को, रण लीला में गरुण जी को, और राज्य लीला में वशिष्ठ जी को, वशिष्ठ जी को मोह क्या है? जिनके चरण कमलों की प्राप्ति हेतु बड़े बड़े योगी वैरागी विविध प्रकार के जप, योग आदि करते हैं वही प्रभु गुरु पद कमलों पर लोट पोट हो रहे है।(सरोरूह= कमल)
और रामजी आपकी महिमा असीम है जब वेद नहीं जानते फिर में कैसे कह सकता हूँ।
सरस्वतीजी, शेषजी, शिवजी, ब्रह्माजी, शास्त्र, वेद और पुराण- ये सब ‘नेति-नेति’ कहकर (पार नहीं पाकर ‘ऐसा नहीं’, ऐसा नहीं कहते हुए) सदा सदा आपके गुणों का गान किया करते है।
मुनि वशिष्ठजी ने कहा-पुरोहिती का कर्म (पेशा) बहुत ही नीचा है। वेद, पुराण और स्मृति सभी इसकी निंदा करते हैं (स्मृति=धर्म, दर्शन, आचार-व्यवहार आदि से संबंध रखने वाले प्राचीन हिंदू धर्मशास्त्र जिनकी रचना ऋषि-मुनियों ने की थी। प्राचीन हिंदू विधि संहिता, जैसे- मनुस्मृति) (स्मृति=हिन्दू धर्म के उन धर्मग्रन्थों का समूह है जिनकी मान्यता श्रुति से नीची श्रेणी की हैं और जो मानवों द्वारा उत्पन्न थे। इनमें वेद नहीं आते) स्मृति का शाब्दिक अर्थ है-“याद किया हुआ”। (उपरोहित्य= ब्राह्मण का कर्म)
मुनि वशिष्ठजी कहा- हे राम! मैं आप से एक वर माँगता हूँ, कृपा करके दीजिए। प्रभु (आप) के चरणकमलों में मेरा प्रेम जन्म-जन्मांतर में भी कभी न घटे। हम यह नहीं चाहते की मेरे जन्मो का आभाव हो, केवल और केवल इतना निवेदन है कि प्रत्येक जन्म में आप से प्रीती एक रस बनी रहे! यही चाहता हूँ और यही भरत और बाली ने भी मांगी है!
और यही बाली ने भी मांगी है!
क्योंकि हे रघुनाथजी! प्रेमभक्ति रूपी (निर्मल) जल के बिना अंतःकरण का मल कभी नहीं जाता।
संत-असंत वंदना जितनी वन्दना मानस में बाबा तुलसी ने की उतनी वंदना किसी दूसरे ग्रंथ… Read More
जिमि जिमि तापसु कथइ अवतार के हेतु, प्रतापभानु साधारण धर्म में भले ही रत… Read More
बिस्व बिदित एक कैकय अवतार के हेतु, फल की आशा को त्याग कर कर्म करते… Read More
स्वायंभू मनु अरु अवतार के हेतु,ब्रह्म अवतार की विशेषता यह है कि इसमें रघुवीरजी ने… Read More
सुमिरत हरिहि श्राप गति अवतार के हेतु, कैलाश पर्वत तो पूरा ही पावन है पर… Read More
अवतार के हेतु, भगवान को वृन्दा और नारद जी ने करीब करीब एक सा… Read More