श्री ब्रह्मा जी ने सभी देवताओं से कहा सतीजी ने जो दक्ष के यज्ञ में देह का त्याग किया था, उन्होंने अब हिमाचल के घर पार्वती रूप में जन्म लिया है पार्वती जी ने शिवजी को पति बनाने के लिए कठोर तप किया है, पर महराज शिवजी तो सब कुछ छोड़-कर समाधि लगा ली। इस कार्य में एक बहुत बड़ी समस्या है पहली शिव जी का समाधि से बाहर आना बहुत ही मुश्किल है दूसरी अगर समाधि से बहार आ भी गए तो कामदेव का बचना असंभव है यही असमंजस है।
फिर भी तुम सभी मिलकर कामदेव को भेजो। (क्षोभ=बेचनी,खलबली)
(सूत्र) तप, आराधना,भजन या समाधि में अकारण ही अड़चन करना तो काम देव का काम है परन्तु फिर भी काम शिव जी के पास नहीं जाता। अतः काम को शिव जी के पास तो भेजना ही पड़ेगा। क्योंकि तारकासुर बुढ़ापा रहित अजेय तेजस्वी है तुम सभी देवता मिलकर भी उसका सामना नहीं कर सकते उसकी मृत्यु शिव जी के वीर्य से पैदा पुत्र से ही होगी अर्थात वीर भद्र से भी नहीं होगी क्योंकी वीर भद्र का जन्म तो शिव जी की देह से हुआ।
लोकपालों के देवता ब्रह्मदेव ने कहा इस प्रकार ही देवताओं का हित हो सकता है अन्य कोई उपाय नहीं है (सूत्र) प्रयास करने से ही कार्य सिद्ध होता है ओर ईश्वर भी सहायता करते है क्योकि मनुष्य कर्म करने के लिए स्वतंत्र है कर्म फल में तो केवल और केवल भगवान के हाथ में है।
सभी ने कहा- यह सम्मति बहुत अच्छी है। फिर देवताओं ने बड़े प्रेम कामदेव से स्तुति की। तब विषम (पाँच) बाण धारण करने वाले और मछली के चिह्नयुक्त ध्वजा वाला कामदेव प्रकट हुए। (झष=मछली) (केतू=ध्वजा)
कामदेव देव ने मन में विचार सभी देवता बड़े ही स्वार्थी है अपनी रक्षा के लिए मेरा मरण चाहते है।
कामदेव ने कहा मेरी मृत्यु तो निश्चित होगी फिर भी मैं तुम्हारा काम तो करूँगा, क्योंकि वेद दूसरे का भला करने को परम धर्म कहता हैं। जो दूसरे के हित के लिए अपना शरीर त्याग देता है, संत समाज में सदा उसकी बड़ाई होती है। (संतत=हमेशा,निरंतर) (तदपि=फिर भी) (तजइ=तजना= छोड़ना, त्यागना)
सबको सिर नवाकर कामदेव अपने पुष्प के धनुष को हाथ में लेकर (वसन्तादि) सहायकों के साथ चला। चलते समय कामदेव ने हृदय में ऐसा विचार किया कि शिवजी के साथ विरोध करने से मेरा मरण तो निश्चित है। (ध्रुव=अटल )
काम देव को तो शिवजी से प्रयोजन था, सारे संसार को क्यों सताया? काम देव ने सोचा मेरी मृत्यु तो होगी पर एक वार संसार को अपना प्रभाव दिखाना भी जरूरी है नहीं तो लोग यही कहेंगे कि काम देव तो सामान्य था, इससे भस्म हो गया। और भोले बाबा का भी मान होगा की शिव जी ने ऐसे प्रभावशाली को जीता। काम की प्रबलता तो देखिये कि कामदेव को देवलोक से शिवजी के पास आने मे कामदेव को दो दंड अर्थात 48 मिनट लगे। मात्र इतनी देर में सारा संसार काम मय हो गया।
काम ऐसा प्रबल हो गया है कि सारे संबंध मर्यादा तार तार हो गई, काम से सभी (लोक=संसार) अंधे हो गए देवता राक्षस किन्नर(देवजाति) सर्प प्रेत पिचास भूत वेताल को काम देव ने अपने वश में कर लिया।क्योंकि ये सभी तो सदा ही काम के शिष्य है पर महराज कामदेव ने तो सिद्ध पुरुष वैराग्यवान योगी और तपस्वी मुनियों तक को नहीं छोड़ा। किसी ने भी हृदय में धैर्य नहीं धारण किया, कामदेव ने सबके मन को हर लिए।
पर श्री रघुनाथजी ने जिनकी रक्षा की, केवल वे ही उस समय बचे रहे।जिनके ऊपर भगवान की कृपा है उनका कोई क्या बिगाड़ सकता है? क्योकि-
उसकी मर्यादा को कोई भंग नहीं कर सकता काम मन से उत्पन्न होता है, अतः, मनसिज कहलाता है। मन, काम और (मीन=मछली) तीनों चंचल स्वाभाव के होते है (मनसिज= कामदेव) (बिसिख=बाण)
कामदेव ने तीक्ष्ण पाँच बाण छोड़े, जो शिवजी के हृदय में लगे।
तब उनकी समाधि टूट गई और वे जाग गए। (शिवजी) के मन में बहुत क्षोभ हुआ। उन्होंने आँखें खोलकर सब ओर देखा।
शिव जी ने काम को शिकारियों की तरह पेड़ पर चढ़ा हुआआम के पत्तों में छिपा देख लिया (सूत्र) काम घर्माचरण करने में बाधक होता है। शिव जी जान गए कि समाधि इसी ने भंग की है। अतः काम पर क्रोध हुआ,रूद्र के क्रोध से प्रलय होता है पर क्रोध होने के कारण शिव जी का तीसरा नेत्र खुल गया। और काम जल कर भस्म हो गया। शिव विरोध से काम की मृत्यु हुई। तीसरा नेत्र शिव जी कृपा के कारण बन्द रखते है। (पल्लव=नया एवं कोमल पत्ता)(सौरभ=आम, अमृतफल)
ब्रह्मदेव ने काम देव को आज्ञा दी थी कि तुम इस सुन्दर पांच फूलों के वाणो से, पुरुष ओर स्त्रियों को मोहित करते हुए सनातनी सृष्टि करो पर काम तो मारा गया अब सृष्टि कैसे चलेगी? काम के मारे जाने से देवों का उदेश्य भी समाप्त हो गया। अब शिव जी का पुत्र नहीं होगा अब तारकासुर से कैसे रक्षा होगी? अतः देवता डरे इसी कारण से असुर समाज खुशी हो रहा है, कि अब तारकासुर का राज्य अचल हो गया।
कामदेव कि पत्नी रति पहिले तो मूच्छित हो गई फिर रोती हुई शिवजी के पास गई, रति शिवजी के समर्थ को जानती है। कि वे मार भी सकते है और बचा भी सकते है। रति को असहाय देखकर शिवजी बोले।
हे रति! अब से तेरे स्वामी का नाम अनंग होगा। वह बिना ही शरीर के सबको व्यापेगा। स्थूल शरीर का अभाव होगा। (अनंग) उसका नाम होगा और हे रति तुमको दो युगो के बाद पति की प्राप्ति अवश्य होगी। जब पृथ्वी के बड़े भारी भार को उतारने के लिए यदुवंश में श्री कृष्ण का अवतार होगा, तब तेरा पति उनके पुत्र (प्रद्युम्न) के रूप में उत्पन्न होगा।
फिर वहाँ से विष्णु और ब्रह्मा सहित सब देवता वहाँ गए, जहाँ कृपा के धाम शिवजी थे। उन सबने शिवजी की अलग-अलग स्तुति की, तब शशिभूषण शिवजी प्रसन्न हो गए। (अवतंस=वलयाकार आभूषण)
कृपा के समुद्र शिवजी बोले- हे देवताओं! कहिए, आप किसलिए आए हैं? ब्रह्माजी ने कहा- हे प्रभो! आप अन्तर्यामी हैं, तथापि हे स्वामी! भक्तिवश मैं आपसे विनती करता हूँ।
हे शंकर! सब देवताओं के मन में ऐसा परम उत्साह है कि हे नाथ! वे अपनी आँखों से आपका विवाह देखना चाहते हैं।
तेहिं तपु कीन्ह संभु पति लागी। सिव समाधि बैठे सबु त्यागी॥
संत-असंत वंदना जितनी वन्दना मानस में बाबा तुलसी ने की उतनी वंदना किसी दूसरे ग्रंथ… Read More
जिमि जिमि तापसु कथइ अवतार के हेतु, प्रतापभानु साधारण धर्म में भले ही रत… Read More
बिस्व बिदित एक कैकय अवतार के हेतु, फल की आशा को त्याग कर कर्म करते… Read More
स्वायंभू मनु अरु अवतार के हेतु,ब्रह्म अवतार की विशेषता यह है कि इसमें रघुवीरजी ने… Read More
सुमिरत हरिहि श्राप गति अवतार के हेतु, कैलाश पर्वत तो पूरा ही पावन है पर… Read More
अवतार के हेतु, भगवान को वृन्दा और नारद जी ने करीब करीब एक सा… Read More