शंकर जी को अपने स्वामी की न्यूनता के कारण लज्जा होती है कि मेरे प्रभु तो स्वतंत्र, अनन्त, एक (अखंड) और निर्विकार खर के शत्रु है फिर भी मेरे स्वामी श्री रामजी (लीला से) नागपाश के बंधन में बँध गए पर रामजी को कोई संकोच भी नहीं हुआ। (ब्रीड़ा=लज्जा, शर्म)
जहाँ प्राण बचाना मुश्किल हो महराज वहां क्रीड़ा कौन करेगा रण भूमि तो पराक्रम दिखाने के लिये होती है क्रीड़ा तो यहाँ हो ही नहीं सकती अतः असमर्थ होने के कारण ही रामजी और लक्ष्मण जी नागपाश से बंध गये, जल क्रीड़ा और वन क्रीड़ा तो सुनी है पर रण क्रीड़ा सुनी भी नहीं है अतः गरुण जी को संदेह हुआ पर महाराज कालों का काल ही तो रण क्रीड़ा में समर्थ है रघुनाथ जी ही रण क्रीड़ा में समर्थ है क्योकि वे ही सर्व समर्थ प्रभु है।
आपु बँधायो। नारद जी ने विचार किया कि जब मेरे प्रभु अपनी इच्छा से बंधे है तो अपने आप तो छूटेंगे नहीं इनको तो बंधन मुक्त करना ही पड़ेगा तब नारद जी गरुण जी के पास गये और बोले की भगवान को संकट से तुम ही मुक्त करा सकते हो गरुण जी ने भगवान को नागपाश के बंधन से मुक्त तो कराया या पर गरुण जी को संसय हो गया की यह कैसा भगवान जिसके नाम लेने से संसार के सभी बंधन कट जाते है उसके बंधन मैंने काटे।
नारद जी को विशेष चिंता हुई इसका मुख्य कारण(उन्होंने विचार किया कि) मेरे ही श्राप को स्वीकार करके श्री रामजी नाना प्रकार के दुःखों को सह रहे हैं। (विषाद=दुख, अवसाद) (अंगीकार= ग्रहण, स्वीकार) (उरगादा= उरगाद=गरुड़) (भव बंधन= जन्म-मरण का चक्र, संसार सागर) (भवसिंधु= संसार रूपी समुद्र)
गरुण जी का विचार-
जो व्यापक, विकाररहित, (वाणी= सरस्वती) के पति और माया-मोह से परे परमेश्वर हैं, मैंने सुना था कि जगत में उन्हीं का अवतार है। पर मैंने उस (अवतार) का प्रभाव कुछ भी नहीं देखा,रामजी ब्रह्म है उनके रोम रोम में असंख्य ब्रह्माण्ड है वे विरज अर्थात उनमें माया का लेश मात्र भी स्पर्श नहीं होता तब माया के सर्पो का बंधन कैसा? माया मोह पार। (सूत्र) माया जीव को प्रभु से विमुख करके इन्द्रियों के विषय सुख में लगा देती है और मोह काम, क्रोध को वश में करके जीव के ज्ञान को नष्ट कर देता है (बिरज=निर्मल, शुद्ध, रजोगुण रहित,गुणहीन) (बागीसा =वागीश= सरस्वती के स्वामी, अच्छा बोलनेवाला, वक्ता,ब्रह्मा) (परमीसा = परमेश्वर)
गरुण जी को भ्रम हो गया- गरुण जो भगवान के वाहन भी है गरुण जी जैसा ज्ञानी भी अपने मन को समझा न सके। (सूत्र) मन को समझाना या मन की समझना बहुत ही कठिन समस्या है! इसका कारण यह है कि मन बाहर भी है और अंदर भी है, भला भी है और बुरा भी है, मन अत्यंत छोटा परमाणु भी है और असीम ब्रम्हांड भी है, इस जगत में ऐसा कुछ भी नहीं जो मन से पृथक हो ऐसी स्थति में मन का निरूपण करना अत्यंत कठिन कार्य है।(निरूपण=अच्छी तरह समझाना)
महाराज ऐसे ही संसय से गरुण जी तो क्या स्वयं शंकर की पत्नी सती जी भी नहीं बच पाई।
गरुण जी ने मन ही मन में विचार किया ये कैसा भगवान।
नारद जी ने जब गरुण जी द्वारा पूरी कथा सुनी तो गरुण जी से तो कुछ नहीं बोले पर प्रभु की लीला को समझ गए क्योकि उनको भी संसय हो गया था अतः नारद ने गरुण जी को ब्रह्मा जी के पास भेज दिया।
नारद जी गरुण जी से कहा कि आप ब्रह्माजी चार वेद के रचयिता है उनके पास जाओ (खगेसा=खगेश=गरुड़, पत्रगारि, उरगारि, हरियान, वैनतेय)
तब गरुड़ ब्रह्माजी के पास गए और अपना संदेह उन्हें कह सुनाया। उसे सुनकर ब्रह्माजी ने रामजी को सिर नवाया और रामजी के प्रताप को समझकर उनके मन में अत्यंत प्रेम छा गया। ब्रह्माजी मन में विचार करने लगे कि कवि, कोविद और ज्ञानी सभी रामजी की माया के वश हैं भगवान की माया का प्रभाव असीम है, जिसने मुझ तक को अनेकों बार नचाया है। अन्य भाव प्रणाम का यह भी हेतु है कि आप और आपकी माया धन्य है, कि, गरुण जी तक को भी तमाशा बना दिया। (बिरंचि=ब्रह्माजी) (बिपुल=बहुत, बहुतायत) (अमिति=अत्यधिक)
हे गरुड़! मेरे को तुम जो वैद समझ रहे हो मेरे पास तुम्हारी बीमारी का इलाज नहीं है अब तुम तो सीधे (वैदनाथ=शंकरजी) के पास जाओ! हे तात! और कहीं किसी से न पूछना।
हे उमा! मैंने गरुण इसीलिए नहीं समझाया कि मैं रघुनाथजी की कृपा से उसका मर्म (भेद) पा गया था। उसने कभी अभिमान किया होगा, जिसको कृपानिधान राम जी नष्ट करना चाहते हैं।और उमा इस कारण भी नहीं समझया की मेरे समझने के बाद पूरे संसार में कहते कि नारद ,ब्रह्मा जी के पास तो कोई जबाब नहीं था बड़ी मुश्किल से शंकर जी ने समझाया।
होइहि कीन्ह कबहुँ अभिमाना। वीर कवि जी के अनुसार एक बार देव योग से गरुण जी भुसुण्डि जी के आश्रम में पहुंच गए भुसुण्डि जी ने उनका स्वागत और सादर पूजन किया गरुण जी अभिमान वश बैठना उचित नहीं समझा साथ ही उस समाज का अनादर किया प्रभु भक्त का अनादर सह ना सके इस कारण माया को प्रेरित कर अभिमान दूर करने के लिए गरुण जी को उसी समाज में भेजा और काक को ही गुरु बनाया (सूत्र) भक्त तो निरभिमानी होते है पर कभी किसी कारण से अभिमान होता है तो भगवान उसे दूर करते है।
हे गरुड़! तुम मुझे रास्ते में मिले हो। राह चलते मैं तुम्हे किस प्रकार समझाऊँ ?
जो बात नारद जी ने कही उसी का समर्थन शंकर जी ने किया जब भी प्रभु में संसय होता है तो उसका निवारण तुरंत नहीं होता भगवान के चरित्र को संतो से बहुत समय तक सत्संग करें तब जाकर कही संसय, महा मोह की निवृति होती है।
हे गरुण जी अधिक समय तक सत्संग के लिये आप भुशंडी जी के पास जाये दूसरा भाव अगर शंकर जी समझा देते तो गरुण जी सारी दुनिया में यह कहते कि मेरे प्रश्नों का उत्तर किसी के पास नहीं था बड़ी मुश्किल में शंकर जी ने दिया तब तो अभिमान और बड़ जाता अतः इस अभिमान को समाप्त करने के लिए ही शंकर जी ने भुशंडी जी के पास भेजा।
(सूत्र) कथा वाचक को सुसील, प्रबीना, ग्यानी, बहु कालीना होना चाहिए।
गरुड़जी काकभुशुण्डि से बोले- भगवान के नागपाश से बंधन देखकर मुझे अत्यंत मोह हो गया था मनुष्यों जैसा चरित्र देखकर मेरे हृदय में भारी संदेह हो गया। हे तात! यदि मुझे अत्यंत मोह न होता तो मैं आपसे किस प्रकार मिलता ?
गरुड़जी काकभुशुण्डि से बोले-
क्योकि लोमेश जी का भुसुंड जी को वरदान है कि भगवान को स्मरण करते हुए तुम जिस आश्रम में निवास करोगे वहाँ एक योजन (चार कोस) तक अविद्या (माया मोह) नहीं व्यापेगी।
संत बिसुद्ध मिलहिं परि तेही। चितवहिं राम कृपा करि जेही॥
गरुड़जी ने कहा- हे तात! मुझे संदेह रूपी सर्प ने डस लिया था और (साँप के डसने पर जैसे विष चढ़ने से लहरें आती हैं वैसे ही) बहुत सी कुतर्क रूपी दुख देने वाली लहरें आ रही थीं।
काकभुशुण्डि गरुड़जी से बोले- (मिस=बहाना,ढोंग,बहाने से)
शिवजी कहते हैं- हे भवानी! भुशुण्डिजी के वचन सुनकर गरुड़जी हर्षित होकर कोमल वाणी से बोले- हे प्रभो! आपके प्रसाद से मेरे हृदय में अब संदेह, शोक, मोह और कुछ भी नहीं रह गया।
गरुण जी ज्ञानियों में तथा भक्तों में शिरोमणि ही नहीं हमेशा प्रभु के पास भी रहते है गरुण जी को हमेशा प्रभु के चरणों का स्पर्श होता है उसको माया ने घेर लिया यह आश्चर्य है (सूत्र) जब ऐसे गरुणजी को माया ने मोह में डाल दिया तब मनुष्य यदि अभिमान करें कि हम तो ज्ञानी है हम ही ब्रह्म है हमें माया नहीं घेर सकती ऐसा अभिमान तो अधम लोग ही करेंगे विचारवान ऐसे अभिमान से दूर रहता है।
संत-असंत वंदना जितनी वन्दना मानस में बाबा तुलसी ने की उतनी वंदना किसी दूसरे ग्रंथ… Read More
जिमि जिमि तापसु कथइ अवतार के हेतु, प्रतापभानु साधारण धर्म में भले ही रत… Read More
बिस्व बिदित एक कैकय अवतार के हेतु, फल की आशा को त्याग कर कर्म करते… Read More
स्वायंभू मनु अरु अवतार के हेतु,ब्रह्म अवतार की विशेषता यह है कि इसमें रघुवीरजी ने… Read More
सुमिरत हरिहि श्राप गति अवतार के हेतु, कैलाश पर्वत तो पूरा ही पावन है पर… Read More
अवतार के हेतु, भगवान को वृन्दा और नारद जी ने करीब करीब एक सा… Read More