मेरा मुझमें कुछ नहीं,जो कुछ है सो तोर। तेरा तुझकौं सौंपता,

मेरा मुझमें कुछ नहीं,जो कुछ है सो तोर। तेरा तुझकौं सौंपता,

मेरा मुझमें कुछ नहीं,जो कुछ है सो तोर।

कबीर कह रहे हैं कि अगर आपको अपना बड़प्पन रखना है तो सदैव छोटे बनकर रहो।छोटा बनने का अर्थ है विनम्र बन कर रहो। विनम्रता रखने में ही आपका बड़प्पन है। विनम्रता से आपका सभी लोगों में मान बढेगा। लघुता से ही प्रभुता मिलती है। प्रभुता से प्रभु दूर अर्थता अहंकार की भावना रखने से आपके और परमात्मा के मध्य की दूरी बढ़ जाएगी। अहंकार के कारण ही मनुष्य से परमात्मा दूर हो जाते हैं। मन में जरा सी भी प्रभुता आ जाती है तो जीव भगवान दूर हो जाता है।

कुछ करने और जानने का अहंकार आपको परमात्मा को पाने से वंचित कर देता है। चींटी छोटी है,विनम्र है इसलिए उसे शक्कर मिलती है। हाथी को अपने विशालकाया और बलशाली होने का अहंकार होता है। इसी बल के अहंकार के कारण वह सूंड से धूल उठाकर अपने सिर पर डालता रहता है। कहने का अर्थ है कि जीवन में कभी भी किसी भी विशेषता का अभिमान नहीं करना चाहिए। विनम्रता आपको शिखर तक ले जा सकती है और अहंकार पतन के अंधकार तक। चयन आपको करना है।

(सूत्र) परमात्मा के दरवाजे तक दंडवत लेट कर ही पहुंचा जा सकता है, अहंकार से अकड़कर चलने पर तो उसका दर तक दिखलाई नहीं पड़ेगा।


मेरा मुझमें कुछ नहीं,जो कुछ है सो तोर।
तेरा तुझकौं सौंपता, क्या लागै है मोर ॥

लघुता ते प्रभुता मिले, प्रभुता ते प्रभु दूरी।

चींटी लै सक्कर चली, हाथी के सिर धूरी।।

तुलसीदास जी ने कहा हे रघुबीर! मेरे समान कोई दीन नहीं है और आपके समान कोई दीनो का हित करने वाला नहीं है। ऐसा विचार कर हे रघुवंशमणि! मेरे जन्म मरण के भयानक दुख का हरण कर लीजिये।(बिसम= विकट,भीषण, प्रचंड भयंकर विकट) (भव भीर=जन्म मरण)

मों सम दीन न दीन न हित, तुम समान रघुवीर।
अस विचारि रघुवंश मनि, हरहु बिसम भव भीर।

तीनि लोक तिहुँ काल जस चातक ही कें माथ।
तुलसी जासु न दीनता सुनी दूसरे नाथ।।

अपने को जो बड़ा मानता है वह धार्मिक नहीं है वह तो धर्म से दूर खड़ा है, क्योंकि धार्मिक व्यक्ति स्वयं को सबसे छोटा मानते हुए विनम्रता, सहजता, सरलता धारण किए होता है। इस प्रकार जीवन को लघु बनाने का प्रयास करना चाहिए, लघुता से ही प्रभुता की प्राप्ति का मूल मंत्र है।

जानि कृपाकर किंकर मोहू। सब मिलि करहु छाड़ि छल छोहू॥
निज बुधि बल भरोस मोहि नाहीं। तातें बिनय करउँ सब पाहीं॥

तुलसीदास जी ने कहा-मुझको अपना दास जानकर कृपा की खान आप सब लोग मिलकर छल छोड़कर कृपा कीजिए। मुझे अपनी बुद्धि-बल का भरोसा नहीं है । इसीलिए मैं सबसे विनती करता हूँ। (छोह= कृपा,प्रेम) (कृपाकर= कृपा+आकर= कृपा की खानि) दूसरा (कृपा+कर= कृपा करनेवाले) (किंकर= दास, सेवक नौकर) (अनन्य= अतुलनीय, जिसकी कोई तुलना ना हो)

सब जगत को सियाराम मय मानकर वंदना की और अपने में किंकर, भाव रखा यह गोस्वामी जी का अनन्य भाव है

सो अनन्य जाकें असि, मति न टरइ हनुमंत।
मैं सेवक सचराचर, रूप स्वामि भगवंत।।

आगे अपने को संतो का बालक कहा,

छमिहहिं सज्जन मोरि ढिठाई। सुनिहहिं बालबचन मन लाई।।

तुलसीदास जैसा महान संत जिसके माध्यम से सरल भाषा में  राम चरित मानस की रचना संवत 1631 में की थी मानस पूरे समाज को मिली और उसी मानस  से आज के इस घोर कलिकाल में  लाखों लोगो का गुजरा हो रहा है और आगे होता भी रहेगा क्या कह रहे है? मैं न तो कवि हूँ, न वाक्य रचना में ही कुशल हूँ, मैं तो सब कलाओं तथा सब विद्याओं से रहित हूँ। इनमें से काव्य सम्बन्धी एक भी बात का ज्ञान मुझ में नहीं है यह मैं कोरे कागज पर लिखकर (शपथपूर्वक)सत्य-सत्य कहता हूँ।

वेजनाथ के अनुसार कि अपने मुँह अपनी बड़ाई करना (दूषण=दोष) है। अपनी बड़ाई करने वाला लघुत्व को प्राप्त होता है। अतः यहाँ यह चतुरता गोसाई जी ने की काव्य के सर्वाग प्रथम गिना आए, फिर अंत में कह दिया कि हममें एक भी काव्य गुण नहीं हैं। जैसे पूजन कर अंत में अपराध निवारण हेतु प्रार्थना की जाती है। यहाँ वैसे ही समझिये

कवि न होउँ नहिं बचन प्रबीनू।सकल कला सब बिद्या हीनू।।
कवित विवेक एक नहिं मोरे।सत्य कहउँ लिखि कागद कोरे।।

गोस्वामी जी सब गुणों से पूर्ण होते हुए भी ऐसा “कवि न होउँ” कह रहे है इन्होने तो विनम्रता की हद ही पार कर दी यह कार्पण्य यानि दीनता अथवा चित का गर्वहीन भाव को कार्पण्य शरणागति कहते है! जैसे हनुमानजी भक्ति के पूर्ण ज्ञाता हैं, फिर भी शपथ करके कहा है,हनुमानजी ऐसा कहकर अपने हृदय की निष्कपटता बताते है। यथा

ता पर मैं रघुबीर दोहाई।जानउँ नहिं कछु भजन उपाई।।

आप यह यथार्थ भी कह रहे हैं!

जदपि कबित रस एकउ नाहीं। राम प्रताप प्रगट एहि माहीं॥

राम प्रताप क्या है? 

जनकपुर के दूतों  ने राजा दशरथ कहा- संसार में चन्द्रमा को जस रूप में तथा सूर्य को प्रताप रूप में जाना जाता है पर राम जी के सामने चन्द्रमा फीके और सूर्य ठंडे लगते है जयंत और मारीच भी राम के प्रताप को जानते है (सायक=तीर, बाण) (संधाना=संधान=धनुष पर बाण चढ़ाना)

जिन्ह के जस प्रताप कें आगे। ससि मलीन रबि सीतल लागे।।
चला रुधिर रघुनायक जाना। सींक धनुष सायक संधाना॥

अतुलित बल अतुलित प्रभुताई। मैं मतिमंद जानि नहिं पाई।।
बान प्रताप जान मारीचा। तासु कहा नहिं मानेहि नीचा॥

राम प्रताप को श्री अंगद जी ने और श्री शंकर भगवान ने भी कहा (पाषान= पाषाण= पत्थर,शिला) 

समुझि राम प्रताप कपि कोपा। सभा माझ पन करि पद रोपा।।

श्री रघुबीर प्रताप ते सिंधु तरे पाषान।
ते मतिमंद जे राम तजि भजहिं जाइ प्रभु आन॥

तुलसीदास जी ने कहा- मेरी बुद्धि तो अत्यन्त नीची है और चाह बड़ी ऊँची है, चाह तो अमृत पाने की है, पर जगत में जुड़ती छाछ भी नहीं। जैसे बालक जब तोतली भाषा बोलते है, तो उसके माता-पिता प्रसन्न मन से सुनते हैं। (मुदित=प्रसन्न)

मति अति नीच ऊँचि रुचि आछी। चहिअ अमिअ जग जुरइ न छाछी॥
जौं बालक कह तोतरि बाता। सुनहिं मुदित मन पितु अरु माता॥

तुलसीदास जी ने कहा:-कीर्ति, कविता, और सम्पत्ति, वही उत्तम है, जो गंगाजी की तरह सबका हित करने वाली हो। श्री रामजी की कीर्ति तो बड़ी सुंदर (सबका अनन्त कल्याण करने वाली ही) है, परन्तु मेरी कविता भद्दी है। यह असामंजस्य है (अर्थात इन दोनों का मेल नहीं मिलता) इसी की मुझे चिन्ता है। (भनिति=कविता, कहावत, लोकोक्ति) (अँदेसा=शक, संदेह, संशय, खटका, अविश्वास) (भदेसा= भद्दा, कुरूप,बुरा)

कीरति भनिति भूति भलि सोई। सुरसरि सम सब कहँ हित होई॥
राम सुकीरति भनिति भदेसा। असमंजस अस मोहि अँदेसा॥

तुलसीदास जी ने कहा:-पशु, पक्षी, देवता, मनुष्य, असुर समेत जितने श्री रामजी के चरणों के उपासक हैं, मैं उन सबके चरणकमलों की वंदना करता हूँ, जो श्री रामजी के निष्काम सेवक हैं। (जे बिनु काम= निष्काम)

रघुपति चरन उपासक जेते। खग मृग सुर नर असुर समेते॥
बंदउँ पद सरोज सब केरे। जे बिनु काम राम के चेरे॥

तुलसीदास जी ने कहा- जो रामजी के भक्त कहलाकर लोगों को ठगते हैं, जो धन (लोभ), क्रोध और काम के गुलाम हैं और जो (धींगाधींगी= बदमाशी,उपद्रव) करने वाले, धर्मध्वजी (धर्म की झूठी ध्वजा फहराने वाले दम्भी) और कपट के धन्धों का बोझ ढोने वाले हैं, संसार के ऐसे लोगों में सबसे पहले मेरी गिनती है। (भगत कहाइ- ऐसे लोगों को स्वयं को भक्त कहलाने की बड़ी इच्छा होती है) और जो वास्तव में भक्त हैं जैसे भरत जी, हनुमानजी आदि , ये कभी अपने को भक्त कहते ही नहीं हैं और न उन्हें किसी से कहलाने की इच्छा रहती है। हनुमानजी जामवंत जी तो बंदर भालू के वेष में हैं लेकिन उनके अंदर साधुता का वास है।(बंचक= ठग) (कंचन= धन,संपत्ति) (कोह= क्रोध,गुस्सा) (किंकर= गुलाम, दास, सेवक, नौकर) (रेख= गिनती) (धिग= घिकू=धिक्कार) (धरम ध्वज= धर्म का आडंम्बर खड़ा करके स्वार्थ साधन करने वाला पाखंडी) (धंधक= काम-धंथे का आडंम्बर,जंजाल) 

बंचक भगत कहाइ राम के। किंकर कंचन कोह काम के॥
तिन्ह महँ प्रथम रेख जग मोरी। धींग धरम ध्वज धंधक धोरी॥

“तिन्ह महँ प्रथम रेख” अर्थात जबसे कलियुग शुरू हुआ तब से आज तक जिनका जन्म हुआ “जग’ कहने का भाव यह है कि जगत भर में जितने अधम हैं, उन सबों में प्रथम मेरी गिनती  है। पुनः,भाव कि’ सत्ययुग में देत्य खल, त्रेता में राक्षस खल और द्वापर में दुर्याधन आदि जो खल थे, उनको नहीं कहते। जो कलियुग में जन्मे  उनमें  से अपने को अधिक कहा। क्योंकि कलि के खल तीनों काल के (खल=दुष्ट, दुर्जन) से अधिक हैं।

एक बार नाभा दास जी के यहाँ वैष्णवों का भंडारा था जिसमें गोस्वामी जी बिना बुलाए जा पहुँचे।  सबसे दूर एक किनारे बैठ गए। परसने के समय कोई पात्र नहीं था जिसमें गोस्वामी जी को खीर दी जाती। यह देखकर गोस्वामी जी एक साधु का जूता उठा लाए और बोले, ‘इससे सुंदर पात्र मेरे लिए और क्या होगा?’ इस पर नाभा जी ने उठकर उन्हें गले लगा लिया और गद्गद हो गए।आज के समय में ऐसा दीन हीन निष्कपट विनम्र सेवक मिलना मुश्किल ही नहीं असंभव है


मेरा मुझमें कुछ नहीं,जो कुछ है सो तोर।
तेरा तुझकौं सौंपता, क्या लागै है मोर
Mahender Upadhyay

Share
Published by
Mahender Upadhyay

Recent Posts

बंदउँ संत असज्जन चरना। दुःखप्रद उभय बीच कछु बरना॥

संत-असंत वंदना जितनी वन्दना मानस में बाबा तुलसी ने की उतनी वंदना किसी दूसरे ग्रंथ… Read More

5 months ago

जिमि जिमि तापसु कथइ उदासा। तिमि तिमि नृपहि उपज बिस्वासा॥

  जिमि जिमि तापसु कथइ अवतार के हेतु, प्रतापभानु  साधारण धर्म में भले ही रत… Read More

11 months ago

बिस्व बिदित एक कैकय देसू। सत्यकेतु तहँ बसइ नरेसू॥

बिस्व बिदित एक कैकय अवतार के हेतु, फल की आशा को त्याग कर कर्म करते… Read More

11 months ago

स्वायंभू मनु अरु सतरूपा। जिन्ह तें भै नरसृष्टि अनूपा॥

स्वायंभू मनु अरु अवतार के हेतु,ब्रह्म अवतार की विशेषता यह है कि इसमें रघुवीरजी ने… Read More

12 months ago

सुमिरत हरिहि श्राप गति बाधी। सहज बिमल मन लागि समाधी॥

सुमिरत हरिहि श्राप गति अवतार के हेतु, कैलाश पर्वत तो पूरा ही पावन है पर… Read More

12 months ago

नारद श्राप दीन्ह एक बारा। कलप एक तेहि लगि अवतारा।।

  अवतार के हेतु, भगवान को वृन्दा और नारद जी ने करीब करीब एक सा… Read More

12 months ago