तेहि कौतुक कर मरमु न काहूँ। जाना अनुज न मातु पिताहूँ॥
शिवजी ने कहा-हे गरुण जी भुशुण्डि जी राम भक्ति के मार्ग में परम प्रवीण हैं, ज्ञानी हैं, गुणों के धाम हैं और बहुत काल के है। शिव जी गरुण जी के माध्यम से कथा वाचकों को सन्देश (सूत्र) देते हैं कि कथा वाचकों में पांच गुण होने चाहिए सुशील, राम भक्ति पथ परम प्रवीण, ज्ञानी, गुन गृह, और बहुकालीन होना चाहिए सुशील वक्ता से श्रोता का मन खिन्न नहीं होता वह अपने संसयो को ठीक से कहता है हे गरुण जी वह तुम्हारा आदर करेंगे क्योंकि भुसुंडजी सुशील है। 2 वक्ता को राम भक्ति में प्रवीण होना है भक्ति में प्रवीण होने से नवधा भक्ति, प्रेम भक्ति, परा भक्ति, के भेदों को ठीक से समझा देता है। 3 ज्ञानी होने से सभी संसय को दूर कर देगा 4 गुन गृह होने से श्रोता उसके गुणों को ग्रहण करेगा 5 बहु कालीना बहुत समय तक सत्संग करने से उसको ईश्वर तत्व का बोध हो जाता है और अपने अनुभवों को बताता है। (सुसीला=सुशील= सज्जन तथा सदाचारी, सरल,सीधा)
हे गरुण जी मैं यहाँ सदा श्री रघुनाथजी के गुणों का गान किया करता हूँ और चतुर पक्षी उसे आदरपूर्वक सुनते हैं।पर रघुनाथजी के गुणों का गान तो में गुरु जी की कृपा और शंकर की कृपा से करता हूँ। (विहंग= पक्षी) (चारु= सुंदर) (सुजाना= सुजान= समझदार,सयाना, कुशल,निपुण)
शंकर जी ने कहा-हे भुशुण्डि जी तेरा जन्म श्री रघुनाथ जी की पुरी में हुआ। फिर तूने मेरी सेवा में मन लगाया। पुरी के प्रभाव और मेरी कृपा से तेरे हृदय में रामभक्ति उत्पन्न होगी। (अविरल= निरन्तर, सतत)
हे गरुड़ जी! सुनिए, मुनि का आशीर्वाद सुनकर आकाश में गंभीर ब्रह्मवाणी हुई कि हे ज्ञानी मुनि! तुम्हारा वचन ऐसा ही (सत्य) हो। यह कर्म, मन और वचन से मेरा भक्त है। (एवमस्तु= ऐसा ही हो) (मतिधीर= धीर बुद्धि)
काकभुशुण्डि जी ने कहा हे पक्षीराज-
श्री राम अवतार प्रत्येक कप्ल में एक बार ही होता है,उसे देखने के लिए भुसण्डि जी अयोध्या बराबर आया करते है। और लगभग पांच वर्ष तक अयोध्या में रहते है जैसे लोग रामलीला देखने आया करते है, उन पांच वर्षो तक नीलगिरि पर्वत पर कथा जो अविरल चलती है नहीं होती।क्योकि बालक रूप श्री रामजी मेरे इष्टदेव हैं, जिनके शरीर में अरबों कामदेवों की शोभा है। हे गरुड़ जी! मैं मेरे बाल रूप प्रभु का मुख देख-देखकर मैं नेत्रों को सफल करता हूँ। (बपुष= शरीर) (कोटि= करोड़)
(सूत्र) संतो का मत जिसको संसार का वैभव चाहिए सीता राम का ध्यान करे, मुक्ति के लिए राम का ध्यान करे और जिसको भक्ति चाहिए वह बालक राम का ध्यान करे। हे पक्षीराज गरुड़जी! हे प्रभो! मुझे जिस प्रकार मोह हुआ, वह सब कथा भी आपको सुनाता हूँ, श्री रामजी की कृपा और अपनी जड़ता (मूर्खता) की बात कहता हूँ, मन लगाकर सुनिए। भुसुंडि जी कहते है की राम जी की कृपा और अपनी जड़ता अर्थात मोह का वर्णन करता हूँ! सरकार जड़ता पर क्रोध नहीं करते बल्कि कृपा करते है। (जड़ताई= जड़ता= जड़ होने की अवस्था, मूर्खता) (खगेस= पक्षियों का राजा गरुड़)
हे गरुड़जी साधारण बच्चों जैसी लीला देखकर मुझे मोह (शंका) हुई कि चैतन्य और आनंद की राशि (परब्रह्म) प्रभु यह कौन (महत्त्व का) चरित्र (लीला) कर रहे हैं। ऐसा ही संदेह गरुण जी आपको हुआ था, जबकि दोनों ही भगवान के यथार्त रूप को जानने वाले है कि राम चिदानंद संदोह है! यहाँ तो विकार की सम्भावना ही नहीं है! यह तो इनका चरित्र है पर क्या चरित इनके योग्य है? तभी माया व्याप गई। (इव= अव्यय,समान, सदृश,जैसा,मानिंद) (चिदानंद= आनन्द और चैतन्य स्वरूप, ब्रह्म) (संदोह= दूध दोहना, समूह, झुंड) (अतिशय= अत्यधिक,श्रेष्ठता)
श्री रामजी मुझसे बहुत प्रकार के खेल करते हैं, जिन चरित्रों का वर्णन करते मुझे लज्जा आती है। (ब्रीडा= संकोच,लज्जा) (इव= समान, सदृश, जैसी) (चिदानंद= आनन्द और चैतन्य स्वरूप, ब्रह्म)
पर साधारण बच्चों जैसी लीला देखकर मुझे मोह (शंका) हुई।
हे पक्षीराज! मन में इतनी (शंका) लाते ही श्री रघुनाथजी के द्वारा प्रेरित माया मुझ पर छा गई, परंतु वह माया न तो मुझे दुख देने वाली हुई और न दूसरे जीवों की भाँति संसार में डालने वाली हुई।
हे पक्षीश्रेष्ठ! श्री रामजी ने मुझे जब भ्रम से चकित देखा, तब वे हँसे।वह विशेष चरित्र सुनिए उस खेल का मर्म किसी ने नहीं जाना, न छोटे भाइयों ने और न ही दशरथ महराज और माता कौसिल्या जी ने भी उस लीला का मर्म नहीं जाना।लीला में परमात्मा दो या दो से अधिक रूपों में प्रकट होते है एक रूप से खेलते है, दूसरे रूप से भुशुण्डि जी के पीछे-पीछे दौड़ते है।
तेहि कौतुक कर मरमु न काहूँ। जाना अनुज न मातु पिताहूँ॥
भगवान की माया इतनी गूढ़ और रहस्यमयी है कि उसे सामान्य दृष्टि से नहीं देखा जा सकता। केवल महान भक्तों और सिद्ध महापुरुषों को ही उसकी झलक मिलती है।
भगवान की लीला (कौतुक) सामान्य बुद्धि से समझ में आने वाली नहीं है।माया का चरित ही प्रभु का कौतुक है। (सूत्र) भगवान की लीला तो बुद्धि का विषय भी नहीं है बुद्धि के कारण ही सती जी, गरुण जी का प्रसंग तो हम सभी जानते हैं यह उनकी माया का चमत्कार है, जो केवल भक्तों, तपस्वियों या जिनकी दृष्टि निर्मल और भगवान में स्थित हो,ऐसी दिव्य लीला का दर्शन या अनुभव भी केवल प्रभु की इच्छा से ही संभव होता है। जिन्हें भगवान चाहें, वही उसे देख सकते हैं। बाकी लोग अनजान रहते है।
विश्व मोहिनी और शिवगणो को देवर्षि नारद वानर रूप में दिखाई दिए और अन्य सभी ने नारद रूप का ही दर्शन किया। (सूत्र) यहाँ भी भगवान ने अपने भक्त का अपमान नहीं कराया अगर सभी वानर रूप का दर्शन करते तो नारद जी की हंसी उड़ाई जाती।
बंदों अवधपुरी आति पावनि। सरयू का साधारण अर्थ स से सीता रा से राम जू… Read More
अवध प्रभाव जान तब प्राणी। किस कारण अयोध्या को विश्व का मस्तक कहा गया है।… Read More
संत-असंत वंदना जितनी वन्दना मानस में बाबा तुलसी ने की उतनी वंदना किसी दूसरे ग्रंथ… Read More
जिमि जिमि तापसु कथइ अवतार के हेतु, प्रतापभानु साधारण धर्म में भले ही रत रहा… Read More
बिस्व बिदित एक कैकय अवतार के हेतु, फल की आशा को त्याग कर कर्म करते… Read More
स्वायंभू मनु अरु अवतार के हेतु,ब्रह्म अवतार की विशेषता यह है कि इसमें रघुवीरजी ने… Read More