इन सब कर्मो का फल होना चाहिये हरिभक्ति,पर तुम इसके विपरीत कर्म करे हो जो उचित नहीं हैं और जिससे कुल में कलंक लगता है! (अविरल= निरंतर,अखंड)
हे रावण जिनको तुमने पूजा है वे स्वयं शिवजी और ब्रह्मा जी भी श्री रामजी को भजते हैं (फिर) नीच मनुष्य की तो बात ही कितनी है?
अंगद- आपको नृप-अभिमान यह कि मेरे समान संसार में दूसरा कोई नहीं है। राजमद से या मोहवश तुम श्री सीता जी को हर लाए हो। तुमने उत्तम से उत्तम कर्म किये अतःयह कर्म तुमसे नहीं होना चाहिये था पर जान पड़ता है कि राजमद या मोह हो गया होगा इसी कारण तुमसे ऐसा बुरा कर्म जाने या अनजाने में हो गया। (किंबा=अथवा,या) (नृप अभिमान=राजमद)
हे रावण अभिमान (राजमद) ने केवल तुमको ही नहीं है इसने तो सभी को कलंकित किया है। (सुरनाथ=देवराज इंद्र)
और हे रावण मोह तो सभी (व्याधियों =समस्या) का (मूल=मुख्य) कारणहै!
“अब” का भाव कि जो कुछ हुआ सो हुआ, अब भी कुछ विशेष हानि नहीं हुई है। “शुभ कहा! अर्थात् इससे तुम्हारा कल्याण होगा । पुनः शुभ का भाव कि इससे हम सभी का कल्याण है । ‘रघुनाथ जी पुलस्ति- के कुल वध के पाप से बचेंगे! श्री सीता जी सुखी होगी, मुझ को भी यश होगा, तेरा राज्य अचल होगा; मन्दोदरी आदि का सुहाग बना रहेगा। (सब अपराध- और तुम सीताहरण, जटायुबध, विभीषण का अनादर और चरणप्रहार, ब्राह्मण, गौ, ऋषि, मुनि, और देवतादि को मदमत्त होकर सताने आदि के अपराध, से बच जाओगे।
हे रावण यह सब कैसे होगा? इसका रास्ता में बताता हूँ।
रावण ने कहा- अरे बंदर के बच्चे! सँभालकर बोल! मूर्ख! मुझे देवताओं के शत्रु को तूने जाना नहीं? ‘सुरारी का भाव कि मैंने इन्द्रादि देवताओं को जीता है ऐसे मुझे पराक्रमशाली रावण को मनुष्य के अधीन होने, उससे विनती करने को कहता है। मुझे तृणवत् समझता है। में तो मनुष्य को कुछ नहीं समझता हूँ। (पोत=पशु पक्षी आदिका छोटा बच्चा लघु बालक) (सुरारी=देवताओं का शत्रु, राक्षस,असुर)
अंगद ने रावण से कहा- मूर्ख! सुन, भेद उसी के मन में पड़ सकता है, (भेद नीति उसी पर अपना प्रभाव डाल सकती है) जिसके हृदय में श्री रघुवीर न हों। शिव, ब्रह्मा (आदि) देवता और मुनियों के समुदाय जिनके चरणों की सेवा करना चाहते हैं। (सठ=मूर्ख) (भेद नीति =दूसरों में फूट डालने की नीति)
अंगद ने रावण से कहा- चतुराई (कपट) छोड़कर सुन। कृपा के समुद्र श्री रघुनाथजी का तू भजन क्यों नहीं करता? अरे दुष्ट! यदि तू श्री रामजी का वैरी हुआ तो तुझे ब्रह्मा और रुद्र भी नहीं बचा सकेंगे। (रुद्र= रुद्र का भाव है कि जो कराल रूप से प्रलय में संहार करते है वे भी नहीं बचा सकते)
परिहरि चतुराई। भजसि= चतुराई रहते हुए प्रभु कृपा नहीं करते अतः इसका त्याग करने को कहकर तब भजन करना चाहिए यथा।
कपट चतुराई यथार्थ नहीं है राम भजन ही यथार्थ चतुराई है।
रावण कपट चतुराई करता है चतुराई अतः बुद्धि का चमत्कार बहुत अच्छ है यदि उसका सदुपयोग किया जाय दुष्प्रयोग से जितनी ही अच्छी वस्तु होगी, वह उतनी ही बुरी हो जायगी ,चतुराई का सदुपयोग सुतीक्ष्ण मुनि ने किया जिसको देखकर रामजी हंस पड़े।
भुशुण्डि जी चतुराई पर खुश हो गए कहने लगे।
अतः राम जी की सनमुखता के लिए जितनी चतुराई की जाय वह सब ठीक है और जिस चतुराई से प्राणी राम विमुख होता है वह सर्वथा (हेय=घृणित,तुच्छ) है। अतः राम विमुख करने वाली चतुराई रावण में और सन्मुख करने वाली चतुराई अंगद में है।
पर राम जी बाली की चतुराई पर बिगड़ गए और मूड़,अधम, अभिमानी आदि कहने लगे जब बाली ने चतुराई छोड़ी तभी खुश हुए।
रुद्र का भाव कि जो कराल रूप से प्रलय में संहार करते हैं वे भी रक्षा नहीं कर सकते। तूने रुद्रों की पूजा सिर चढ़ाकर की इन्हीं के वर के अभिमान से रावण फूला है। इसी से यहाँ इन दो का नाम- दिया है। जिनके बल पर तू इतराता है वे तेरी रक्षा करने में असमर्थ है।
जिनके बल से हे दशशीश! ब्रह्मा, विष्णु, महेश (क्रमशः) सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करते हैं, क्योकि
अंगद सुन=रावण के समान शूरवीर कौन है? जिसने अपने हाथों से सिर काट-काटकर अत्यंत हर्ष के साथ बहुत बार उन्हें अग्नि में होम दिया! स्वयं गौरीपति शिवजी इस बात के साक्षी हैं। स्वकर! का भाव कि अपने हाथ अपना सिर काटकर हवन करने वाला कोई नहीं सुना होगा पर यह सब मैंने किया है। दूसरे से भी अपना सिर कोई नहीं कटवायेगा फिर भला अपने हाथ कौन काटेगा। क्योकि सभी को,अपने प्राण प्रिय हैं| अतः मेरे बराबर कोई नहीं है! (साखि= साक्षी,आँखों से प्रत्यक्ष देखने वाला ) (सरिस=समान,तुल्य)
अंगद और सुन=मस्तकों के जलते समय जब मैंने अपने ललाटों पर लिखे हुए विधाता के अक्षर देखे, तब मनुष्य के हाथ से अपनी मृत्यु होना बाँचकर, विधाता की वाणी (लेख को) असत्य जानकर मैं हँसा, हँसने और झूठ मानने का कारण यह कि जिस मनुष्य की मृत्यु दासी हो उसकी मृत्यु मनुष्य के हाथ हो ही नहीं सकती।
ब्रह्मा की इस बुद्धि पर मुझको बहुत हंसी आयी।यह तामसी प्रकृति का ज्वलंत उदाहरण है कि ब्रह्म देव के लेख को तो झूठ माना और उनकी वाणी की अमोघ मानकर उनसे वरदान माँगता है, अपने बल का इतना अभिमान है कि उसके सामने ब्रह्मा के वचन को भी तुच्छ समझता है। और बोला देखें कि मनुष्य मुझे कैसे मार सकता है? (गिरा=वाणी)
अंगद और भी सुन=उस बात को (स्मरण करके) भी मेरे मन में डर नहीं है। (क्योंकि मैं समझता हूँ कि) बूढ़े ब्रह्मा ने बुद्धि भ्रम से ऐसा लिख दिया है। अरे मूर्ख! तू लज्जा और मर्यादा छोड़कर मेरे आगे बार-बार दूसरे वीर का बल कहता है! (जरठ=बूढा,वृद्ध)
अंगद ने रावण से कहा=अरे स्त्री के चोर! अरे कुमार्ग पर चलने वाले! अरे दुष्ट, पाप की राशि, मन्द बुद्धि और कामी! तू सन्निपात में क्या दुर्वचन बक रहा है? अरे दुष्ट राक्षस! तू काल के वश हो गया है! (जल्पसि=जल्पना=व्यर्थ बकवास करना, बहुत बढ़ चढकर बाते करना,डींग मारना) (मनुजाद= राक्षस) (सन्निपात=उतरना, गिरना) (सन्निपात एक ऐसी शारिरिक समस्या है जिसमें आयुर्वेद अनुसार वात पित्त एवं कफ तीनों बढ़ जाते है जिसके कारण व्यक्ति अपना मानसिक एवं शारीरिक सन्तुलन खो देता है)
संत-असंत वंदना जितनी वन्दना मानस में बाबा तुलसी ने की उतनी वंदना किसी दूसरे ग्रंथ… Read More
जिमि जिमि तापसु कथइ अवतार के हेतु, प्रतापभानु साधारण धर्म में भले ही रत… Read More
बिस्व बिदित एक कैकय अवतार के हेतु, फल की आशा को त्याग कर कर्म करते… Read More
स्वायंभू मनु अरु अवतार के हेतु,ब्रह्म अवतार की विशेषता यह है कि इसमें रघुवीरजी ने… Read More
सुमिरत हरिहि श्राप गति अवतार के हेतु, कैलाश पर्वत तो पूरा ही पावन है पर… Read More
अवतार के हेतु, भगवान को वृन्दा और नारद जी ने करीब करीब एक सा… Read More